विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

THE BLAT NEWS:

मऊ। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेश्वरएवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन मे मंगलवार को तहसील मधुबन के सभागार में आमजन मानस को जागरूक किये जाने विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जन को पारिवारिक, वैवाहिक वादों के बिना किसी दावा या अदालती कार्यवाही के प्री-लिटिगेशन स्तर पर वाद निस्तारण किये जाने के बावत विधिक प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर के दौरान समाज लैगिंक भेव-भाव को समाप्त किये जाने हेतु शिक्षा व व्यवसाय, खेल-कूद, एवं सरकारी सेवाओं, देश व समाज, परिवार के बहुमुखी विकास में महिलाओं की भागीदारी विभिन्न सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया गया एवं महिला सशक्तिकरण नीति 2001 के सम्बन्ध में विधिक जानकारी प्रदान करते महिलाओं को अपने व अपनो के प्रति स्वयं निर्णय सम्बन्धी अधिकारों की जानकारी दी गयी। आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत स्थायी लोक अदालत के जनोपयोगी प्रावधानों एवं लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के माध्यम से असक्षम व्यक्तियों हेतु उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता मध्यस्थता सेन्टर की सेवाएं सरकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने बाबत तहसील विधिक सेवा समिति के माध्यम विधिक सेवा प्राप्ति के बावत जागरूक किया गया।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …