THE BLAT NEWS;
जगदीशपुर ,अमेठी।बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से अधेड की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ सुल्तानपुर रेलवे रूट पर स्थित कादूनाला रेलवे ब्रिज के नीचे बीती रात अधेड का शव क्षत विक्षत हालत में होने की सूचना पर पहुंची
पुलिस नें घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान उसकी पहचान राजेश उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी अंतू जनपद प्रतापगढ के रूप में हुई है फिलहाल ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आनें के बाद पुल से गिरकर युवक की मौत हुई है जहां पुलिस नें आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज कादूनाला राजेश कुमार यादव नें बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनें के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।