THE BLAT NEWS;
उरई। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत जिलाध्यक्ष डा.द्विजेंद्र की मौजूदगी व रोशन दादी की अध्यक्षता में रविवार को गल्ला मंडी परिसर में आयोजित की गयी।जिसमें किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई।
पंचायत को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने संबोधित किया। समस्याओं में जैसे जिले की समस्त नहरों में कट होने की बजह से पानी बर्बाद हो रहा है। उसे बंद कराया जाए। जिससे तालाब भर सके। साथ ही नमामि गंगे योजना के तहत जिले के अधिकांश इलाकों में परियोजना का काम हुआ है। परंतु ग्रामों के अधिकांश संपर्क मार्ग व ग्रामों के मार्ग तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिए गए उन्हें अविलंब ठीक कराया जाएं। उन्होंने जिले में पेयजल संकट होने से हैण्डपंप लगवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने आगामी 15 जून को हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में सभी किसानों से उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही।इससे पहले उन्होंने जिले में गड़बड़ाई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही। इस दौरान पंचायत में आए सभी किसानों का जिलाध्यक्ष ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर बृजेश राजपूत, रामकुमार, दिनेश प्रताप, भवन राजपूत, चतुर सिंह, चंद्रमोहन, जगदेव सिंह, रामस्वरूप, सुनील कुमार, रामबाबू, राममिलन, रामकुमार आदि लोग मौजूद रहे।