THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी को जारी अभियान में थानाध्यक्ष भरतकूप सुबेदार बिंद की अगुवाई में दरेगा इमरान खां की टीम ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के वांछित अरविंद पुत्र स्व शंकरलाल निवासी पथरा थाना अतर्रा बांदा को गिरफ्तार किया है। टीम में दरोगा इमरान खां, सिपाही अजीजऊद्दीन, सिपाही विवेक सिंह शामिल रहे।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी की अगुवाई मे चैकी प्रभारी शिवरामपुर राजोल नागर की टीम ने विद्युत अधिनियम के वारंटी राजकरन पुत्र राम अवतार निवासी पथरोड़ी को गिरफ्तार किया है। टीम में चैकी प्रभारी शिवरामपुर राजोल नागर, सिपाह श्यामू शामिल रहे। चैकी सीतापुर के दरोगा मुन्नीलाल की टीम ने वांछित रज्जू पुत्र बच्चू केवट निवासी पडरी ढिलौरा को गिरफ्तार किया है। टीम में दरोगा मुन्नलाल, सोमदेव, अतुल कुमार शामिल रहे।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र क देखरेख में डॉग स्क्वॉयड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर न्यायालय परिसर में सघन चेकिंग की गई।
The Blat Hindi News & Information Website