माफिया मुख्तार अंसारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज

THE BLAT NEWS:

बांदा। माफिया डान मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंडल कारागार में निरूद्ध माफिया डान मुख्तार अंसारी के पास से निरीक्षण के दौरान बरामद किए गए दस्तावेजों में भिन्नता पाए जाने पर उसके खिलाफ शहर कोतवाली में हेराफेरी एवं धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

एम्बुलेंस मामला: माफिया बृजेश सिंह को मुख्तार अंसारी ने बताया दाऊद का ...
जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा शुक्रवार को मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें निरूद्ध बंदी माफिया डान मुख्तार अंसारी की बैरिक की भी अन्य बैरिकों की भांति तलाशी ली गई थी। जिसमें मुख्तार के पास से बरामद पहचान पत्र पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड में कई कमियां पाई गई। मुख्तार अंसारी के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड में जन्मतिथि व नाम की स्पेलिंग में भिन्नता पाई गई। इन दस्तावेजों को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कब्जे में लेकर जांच की और बरामद दस्तावेजों में हेराफेरी पाई गई जो प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए माफिया डान मुख्तार अंसारी के विरूद्ध हेराफेरी, धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 423ध्23 धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …