THE BLAT NEWS:
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई है। दो अन्य घायल हुए हैं जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के बाईपास लोहरामऊ ओवरब्रिज के पास कैलाश नगर की है। यहां ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। जिसकी आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली नगर व कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य का इलाज जारी है। मृतक की शिनाख्त उजैफा पुत्र सिहुरी निवासी कौशांबी के रूप में हुई है। वही दुर्घटना में सैफान पुत्र कल्लू हटवा पुरामुक्ति प्रयागराज व मुजीब अहमद पुत्र असलम नकराही कोतवाली देहात के रूप में हुई है। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।