जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनसीओआरडी जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

THE BLAT NEWS:

मऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत मादक द्रव्यों से नुकसान एवं बचाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु एनसीओआरडी जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीओआरडी जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा आदि को एकीकृत रूप से आपसी सहयोग एवं सहभागिता के साथ जागरूक अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा का सेवन न करने के संबंध में जागरूक करने एवं 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को मदिरा की बिक्री न किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर से 100 मीटर की परिधि में नशा से संबंधित दुकानों का संचालन कदापि न हो। जिलाधिकारी ने सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षण विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशा न करने एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए तथा ऐसे स्कूलो एवं विद्यालयों में छापेमारी कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए जहां से मादक पदार्थों के सेवन की शिकायत मिलती है। उन्होने जनपद में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री ना होने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक को दिए तथा नशा के कारोबार करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं मादक द्रव्यों का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नशा मुक्ति केंद्र खोलकर नशे के आदी व्यक्तियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा विरोधी जागरूकता अभियान के प्रति शासन स्तर से कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं एवं इस संबंध में लगातार बैठकें भी की जा रही है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें एवं जिस विभाग को जो दायित्व सौंपे गए हैं उसका कड़ाई से अनुपालन कराए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

हमारे किसानों की मेहनत का परिणाम है कि यूपी देश में खाद्यान्न उत्पादन में प्रथम स्थान पर है : मुख्यमंत्री

The Blat News, Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का हृदय …