THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मटिहरा गांव में गुरूवार की दोपहर में एक कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से कच्चे मकान में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। कच्चे मकान से धुंआ उठता देखकर गृहस्वामी ने आग लगने पर शोर मचाया जब तक अगल बगल के ग्रामीण आग बुझाने के लिए जुटते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान व खाद्यान्न सामग्री जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों की तत्परता से आग से पूरा मकान को जलने से बचा लिया गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन नहीं पहुंच सका मटिहरा गांव निवासी नर्मदा के कच्चे मकान में दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण कच्चे मकान में रखा गृहस्थी का सामान व खाद्यान्न सामग्री चावल 5 कुन्तल गेहूं 10 कुन्तल, आटा, सिंचाई का पाइप 50 नग कुछ नकद रूपए आदि जलकर राख हो गया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए हैंडपंप के सहारे पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुका था। थोड़ी दूर पर स्थित सबमर्सिबल पंप चालू करा कर उसके सहारे आग पर काबू पाया गया।