TH BLAT NEWS:
कौशाम्बी ;कोतवाली क्षेत्र के पितंबरपुर गांव में बुधवार की रात चोर किसान के घर से नकदी समेत करीब डेढ़ लाख के गहने उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पितंबरपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार सोनकर पुत्र बेलई सोनकर किसान है। बुधवार की रात वह परिवार के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। आधी रात घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नकदी के साथ करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के गहने पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। पड़ोसी के घर चोरी की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पड़ोसी के घर हुई लाखों की चोरी के बाद से मोहल्ले के लोग भयभीत है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त नहीं होने से चोर मकान व दुकान खंगाल रहे हैं।