THE BLAT NEWS:
उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने उरई नगर स्थित ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टाउन हॉल के मुख्य द्वार को और अधिक सुन्दरीकरण किये जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने टाउन हॉल में चल रहे कार्य को देखा और सम्बन्धित को अतिशीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने टाउन हॉल में चल रहे सुन्दरीकरण एवं टाउन हॉल के मैदान में वृक्षारोपण आदि का कार्य कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और उरई विकास प्राधिकरण के अभियंताओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दियेउन्होंने बताया कि शीघ्र ही टाउन हॉल को एक नए रूप में नजर आएगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, उरई विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता प्रमोद पटेरिया, अवर अभियंता सुधीर सिंह एवं विजय कुमार उपस्थित रहे।