300 लोग हज पर जायेंगे 286 को लगा टीका

THE BLAT NEWS:
सुल्तानपुर;  जिले के 300 हज यात्रियों के लिए तरबियती व टीकाकारी कैम्प का आयोजन किया गया। खैराबाद स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया में हज कमेटी के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमे मंगलवार को 286   आजमीन-ए-हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया गया और टीकाकरण तथा ड्राप पिलाया गया। मदरसा जामिया इस्लामिया में 170 और मदरसा जामे अरबिया में 116 लोगो हाजिर हुए। जिनको टीका लगा। बचे लोगो को सीएमओ कार्यालय में टीका और ड्राप पिलाया जाएगा। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य टीम का गठन किया गया था।जिसके नोडल डॉ आमिर रहे। उन्हीने एक टीम खौराबद स्थित जामिया इस्लामिया में डा. अंजुम मुजफ्फर नजीब, डा. शहाना परवीन डा. चीना दूसरी टीम जामिया अरबिया में डॉ आसिफ खान, डॉ शादाब खान ने टीका लगा कर ड्राप पिलाया।\इन्होंने दिया प्रशिक्षण जामिया इस्लामिया मदरसा के ट्रेनर्स मौलाना मोहम्मद उस्मान कासमी और मौलाना मकबूल कासमी ने हज पर जाने वाले प्रशिक्षार्थियों को अहम जानकारी  जो जानना जरूरी है जैसे जियारत, तवाफ़, सई, एहराम  कहा से बांध हलक(मुंडन) तथा हज के खास पांच दिनों के शरई अहकाम जैसे आठ को एहराम बांध कर मीना जाना, नौ तारीख को अराफात के मैदान जाना फिर सुरज डूबने के बाद शाम मुज्दलफ़ा वापस आना और 10,11,12 को शैतान को कंकरी मारना, कुर्बानी करना तवाफ़ जियारत करना इस तरह की हज की अहम-अहम बारीकियों से हज यात्रियों प्रशिक्षित कराया गया। जनपद सुल्तानपुर के आला हुक्काम ने  प्रशिक्षण कैम्प मदरसा जामिया इस्लामिया पहुँच कर हज यात्रियों को शुभकामनाएं दी और भारत के अमन एव शांति के लिए हज यात्रियों से दुआ की अपील की। इस मौके पर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट कहकशां, जमीयत उलेमा हिन्द के जिला अध्यक्ष मौलाना मताहरुस्सलाम कासमी, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के निज़ाम खान, हाफिज इरफान, मुफ़्ती तौफ़ीक़, नगर चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल भी पहुँचे।

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …