THE BLAT NEWS:
महोबा। जिले में नगर निकाय निर्वाचन 2023 सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चंद्र सहित चुनाव प्रकोष्ठ में सम्बद्ध अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का सकुशल निर्वहन किये जाने के क्रम में नगर निकाय निर्वाचन 2023 की नामांकन, मतदान एवं मतगणना में कानून/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाते हुये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत निर्देशों को समय से संबंधित को प्रेषित कराकर उसका अऩुपालन सुनिश्चित कराते हुये चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
प्रशस्ति पत्रों के साथ खड़े अधिकारी व मौजूद एसपी।’BLAT PHOTO’
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रशंसनीय कार्यों की सराहना करते हुये सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी एवं सभी से अपेक्षा की गयी कि वे इसी प्रकार आगे भी पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।