40 बच्चों ने लिया शिविर का लाभ

THE BLAT NEWS:

बालोद। मानव कल्याण आश्रम शाखा उत्सव पारा सांकरी स्थित गुरुकुल आश्रम में आठ दिवसीय जीवनविद्या परिचय शिविर समर कैंप का आयोजन जन सहयोग से किया गया।  जिसमें 40 बच्चों ने शिविर में भाग लेकर ज्ञान प्राप्त किया। शुभारंभ अवसर पर संसदीय सचिव कुंवर निषाद ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया, बच्चों के विकास के लिए निशुल्क ज्ञान देने वाले आश्रम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है अच्छे संस्कार शिक्षा से सुंदर भविष्य का निर्माण होगा। शिक्षक के रूप में श्रीमती रीना साहू, सावित्री साहू,  एगेश्वरी साहू, अमिता सोनवानी, बनिता सोनवानी, सुनीता शर्मा, नीलमणि साहू, गौरी साहू, नीरा साहू, शिव कुर्रे, हीरालाल राव, कृष्ण मोहन पटेल, लोकेश यादव, धनेश साहू, ने विशेष रूप से माता – पिता, गुरु– शिष्य, भाई-बहन, मित्र– मित्र, पति-पत्नी, साथी –सहयोगी, आदि के संबंधों परप्रकाश डाला गया। मानव व प्रकृति के साथ संबंधों की पहचान, प्राप्त संसाधनों का सदुपयोग व सुरक्षा, परिवार उपयोगी कलाए, शारीरिक स्वास्थ्य हेतु खेल, नृत्य व योग प्राणायाम सिखाया गया जो चेतना विकास मूल्य शिक्षा के प्रणेता–ए.नागराज पर आधारित है।Image result for 40 बच्चों ने लिया शिविर का लाभ

समापन अवसर पर पद्मश्री शमशाद बेगम, समाजसेवी केशव राम साहू, आश्रम के संरक्षक गुरुप्रसाद मानववादी, सुरेश स्वर्णकार,राधेश्याम बघेल,के.के.साहू, ग्राम पंचायत सांकरी के सरपंच सरिता निषाद, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह सिन्हा, युगल    ताम्रकार, गिरधर देशमुख, शांति प्रकाश साहू, चंद्रसेन साहू, किशोर जैन, राजेंद्र साहू, वैशाखी राम सिन्हा, नारायण सोनवानी, शिवकुमार, विश्वनाथ कुंभकार, बलराम पटेल, गोपाल निषाद एवं राधेश्याम साहू का विशेष सहयोग रहा। समापन अवसर पर बच्चों ने योग व्यायाम गीत एवं अन्य सीखे हुए कलाओं का प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

Check Also

मकान मालिक की आठ वर्षीय बेटी से घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म

कानपुर,संवाददाता। चकेरी थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने अपने ही मकान मालिक की आठ वर्षीय …