THE BLAT NEWS:
दल्ली राजहरा। दुसरे छ.ग.राज्य मैंन्स फुटबॉल चैम्पियनशीप के अंतर्गत 13 मई को राजहरा मांईस स्टैडियम मे ए.टी.के. रायपुर एंव राजहरा मांईस के बीच मुकाबला हुआ। जहॉ निर्धारित समय मे दोनो ही टीम दो- दो गोल कर बराबर रहे । मैच के पहले हॉफ मे राजहरा मांईस के खिलाड़ी जर्सी नं.07 भालेश कुमार ने खेल के 10वे मिनट मे पहला गोल कर अपनी टीम को बढत दिलाया लेकिन इसके जवाब मे रायपुर की ओर से जर्सी नं.12 चंद्रप्रकाश ने खेल के 18 वे मिनट मे शानदार गोल मैच बराबरी पर ला दिया मंध्यान्तर तक दोनो ही टीमे एक एक गोल की बराबरी पर रहे । इसके पश्चात राजहरा मांईस के खिलाडिय़ों ने बढिया खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल 8वे मिनट मे जर्सी नं.09 लोकेश कुमार निषाद ने शानदार दुसरा गोल किया । इस तरह राजहरा की टीम एक के मुकाबले दो गोल बना ली लेकिन खेल के अंतिम मिनट मे रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार जवाबी आक्रमण करते हुए जर्सी नं. 07 गौरव तिवारी दूसरा गोल मारकर मैच को दो-दो की बराबरी पर ला दिया । और निर्धारित समय पर मुकाबला बराबरी पर छूटा । आज के मैच मे मुख्य अतिथि महाप्रबंधक खदान प्रभारी सी.श्रीकांत, सहित विशिष्ट अतिथि के रूप बी.एस.पी.प्रबंधन के अधिकारी सुकांतो मंडल , श्री विपिन कुमार ,व्ही.के श्रीवास्तव, रिटायर्ड अधिकारी आर.के.बेहरा, रमेश हेडऊ, श्री पन्नीवेल , शैलैन्द्र कुमार व्यास, नितेश कुमार क्षत्रिय रहे । उपस्थित मंचस्थ अतिथियों का राजहरा मांईस फुटबॉल संघ की ओर से पुष्प गुच्छ भेटकर आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया । राजहरा मांईस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी.श्रीकांत ने कहा कि राजहरा मांईस के खिलाडिय़ों को यथासंभव सहयोग प्रबंधन की ओर से दिया जायेगा। उन्होंने गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब राजहरा मे फुटबॉल का जादू सिर चढकर बोलता था स्टैडियम खचाखच भरा रहता था लेकिन समय के साथ साथ नगर की आबादी बहुत कम हुई हैं और इसका असर भी खेल खिलाडिय़ों पर भी पडा हैं लेकिन राजहरा स्टैडियम मे छ.ग.स्तरीय स्पर्धा का आयोजन भी आज के समय मे गौरव की बात हैं। इस अवसर पर राजेंद्र बेहरा, मुकुल वर्मा, राजेश अग्निहोत्री, त्रिनाथ नायडू, ए उदय कुमार, सतीश जॉन काकू रंधावा, अजय शर्मा, बृजलाल महतो, मोहम्द ईरशाद बॉबी सहित बडी संख्या मे दर्शकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भूषण निर्मलकर ने किया । आज के मैच के सफल आयोजन मे मुख्य रैफरी विजय आंनद डाडेल, रैफरी दीपेश डे, चंदनकुमार बेहरा, फोर्थ ऑफिशियल शंकर बहादुर एंव मैच कमिश्नर रूबी डेविड रहे।
