कानपुर देहात; पुलिस चोरों पर नहीं लगा पा रही अंकुश, लाखो का माल पार

THE BLAT NEWS:

 कानपुर, संवाददाता।

कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के उदनापुर गांव में एक सैनिक के घर में घुसकर चोरों ने लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण, नगदी व कीमती सामान पार कर दिया। इसके साथ ही चोर उनके घर आई पुलिस कर्मी बहन के आभूषण भी चोरी कर ले गए। बड़ी चोरी की सूचना पर लाया गया खोजी कुत्ता कुछ दूर जाने के बाद भटक गया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की है।
उदनापुर गांव के रहने वाले सुमित यादव सेना में सूबेदार हें। इस समय उनकी तैनाती मणिपुर में है। जबकि उनकी मां गुड्डी देवी व छोटा भाई शुभम गांव में ही रह रहे हैं। सोमवार को इलाहाबाद में सिपाही उनकी बहन पिंकी देवी अपने मायके आई थी। शाम को खाना खाने के बाद मां बेटी सहित सभी लोग गर्मी के चलते छत पर जाकर लेट गए थे।रात में चोर उनके परिवार के श्री कृष्ण के निर्माणाधीन मकान से होकर छत पर आए तथा जीने से नीचे उतरने केबाद कमरे में रखी अलमारी व बक्सों के ताले तोडकर लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण , कीमती सामान , नगद रुपए तथा पिकंी के आभूषण व नगदी पार कर ले गए। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर उनके घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर सीओ डेरापुर रवीकांत गोंड फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू की। कुछ दूर जाने के बाद खोजी कुत्ता भअक गया। जबकि फोरंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। सीओ डेरापुर ने बताया कि फौजी की बहन पिंकी की तहरीर मिली है। संदिग्ध चोरों की तलाश व छानबीन हो रही है। एसओ डेरापुर को मुकदमा दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …