THE BLAT NEWS;
उरई। विगत 10 मई को हुई कांस्टेविल की हत्या मंे पुलिस अधीक्षक ईराज ने एसओजी एवं सर्विलांस टीम को सक्रिय करके खुलासा किया। खुलासे के दौरान ईराज ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं कोतवाली उरई तथा थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 10 मई 2023 को हुयी कांस्टेविल भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल अभियुक्त कल्लू उर्फ उमेश पुत्र सुरेशचंद निवासी राहिया कोतवाली उरई, रमेश पुत्र अनंती उर्फ अवन्ती निवासी सरसौकी कोतवाली उरई फैक्ट्री एरिया चैकी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घेराबन्दी के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसमें एसओजी प्रभारी व सर्विलांस प्रभारी बुलैट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से बाल-बाल बच गए तथा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अभियुक्तों को पुलिस वन द्वारा इलाज हेतु तत्काल उरई जिलाचिकित्सालय लाया गया। जहां पर अभियुक्तों को मृत घोषित किया गया। तलासी के दौरान अपराधियों के कब्जे से एक अदद् अवैध पिस्टल 32 बोर व एक अदद् अवैध देशी तमंचा 315 बोर एवं खोका कारतूस तथा मृतक कांस्टेविल का क्षतिग्रस्त मोबाईल बरामद हुआ।