एसपी ने थानों के लिए वितरित किया सामान 

THE BLAT NEWS:
गौरीगंज, अमेठी । पुलिस कर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए व कागजातों को सुरक्षित रखने के लिए जनपद के सभी थानों में सामानों का वितरण कराया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा जनपद के थानों को कुर्सी, इन्वर्टर, बैट्री, कूलर,टूलबाक्स व अलमारी आदि सामान वितरित किया गया
वितरण के दौरान क्षेत्राधिकारी गौरीगंज  मयंक द्विवेदी व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मैनेजर दुबे व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …