उद्यानमंत्री ने जनता दरबार में सुनी लोगों की शिकायतें

THE BLAT NEWS:
रायबरेली ;प्रदेश सरकार के उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को सिविल लाइन स्थित अपने पंचवटी आवास पर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। मंत्री के समक्ष रायबरेली सहित अन्य जनपदों के सैंकड़ों ग्रामीण,नगर,शहर के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। लिखित आवेदन भी दिया। इसमें राजस्व विभाग, जनवितरण, पेयजलापूर्ति, सड़क, बिजली, आवास योजना, एवं अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं रहीं।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने सभी को आवेदनों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए पदाधिकारियों को अविलंब समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया।मंत्री ने कहा कि जनता दरबार में हर कोई अपनी समस्या बेझिझक होकर रखे। प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान करने की दिशा में पहल की जाएगी। जनता की समस्याओं को सुनने के लिए प्रतिबद्ध हूं। लोगों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …