THE BLAT NEWS:
बांदा। संतान न होने से क्षुब्ध युवती ने ससुराल में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की मां ने ससुरालीजनों पर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बा निवासी मंजू (25) पत्नी सुरेंद्र ने शनिवार की शाम ससुराल में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई तो उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले उसे लेकर कानपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर अस्पताल आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जेठ विनोद ने बताया कि मृतका का पति बंगलौर में मजदूरी करता है। चार माह पहले गांव से बंगलौर गया था। संतान न होने से मंजू परेशान रहती थी। इसी के चलते उसने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। उधर, माधौगंज (अजयगढ़) निवासी मृतका की मां बिट्टा देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी मंजू की शादी अरतरा (हमीरपुर) गांव में की थी। बिट्टा अतर्रा में रहकर काम करती थी। मंजू अतर्रा आती जाती थी। किसी जरिए सुरेंद्र का उसकी बेटी से संपर्क हो गया। वह उसकी बेटी को लेकर चला गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट से पुत्री ने कोर्ट मैरिज कर ली। आरोप लगाया कि पति के न होने पर ससुरालीजनो ंने उसकी बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह आगे की कार्रवाई करेगी।
The Blat Hindi News & Information Website