THE BLAT NEWS:
मऊ । षुक्रवार को जिला अधिकारी अरुण कुमार के अध्यक्षता में जनपद में 14 मई को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 को सकुशल एवं शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापको के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर कुल 7514 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।परीक्षा को कुल 5 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा 14 मई दिन रविवार को दो सत्रों ने पूर्वान्ह 9ः30 से 11 एवं अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 तक आयोजित होगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापको को लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।उन्होंने केंद्र व्यवस्थापको को सीटिंग प्लान के अनुसार ही केंद्र पर व्यवस्था करने के साथ ही परीक्षा कक्षों में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था एवं गर्मी को देखते हुए पानी पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए। परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग हेतु केंद्र पर अलग से व्यवस्था बनाने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इस दौरान दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहना, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, समस्त सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।