जिलाधिकारी ने आरओ, एआरओ के साथ बैठक उनके दायित्वों की दी जानकारी 

THE BLAT NEWS:
कुशीनगर। जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु 13 मई 2023 मतगणना कार्य को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मतगणना के संदर्भ में आरओ, एआरओ को सभी आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आरओ व एआरओ को उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया। इसी क्रम में टेंडर वोट की काउंटिंग, एजेंट के द्वारा चैलेंज पर परीक्षण, संदिग्ध मतपत्र,  प्रत्याशियों को बराबर मत मिल जाने पर उत्पन्न हुई स्थिति आदि के बारे में सभी आवश्यक दिशा निर्देश  दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को मतगणना शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि आंकड़ों के साथ किसी भी प्रकार की गलती न हो, गलत सूचना किसी भी अवस्था में जारी न हो, मतपत्रों की गणना उचित तरीके से की जाए। काउंटिंग एजेंट से आवश्यक रूप से हस्ताक्षर लिए जाए, शत प्रतिशत पारदर्शी पूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो। चुनाव नतीजों के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र वितरण में सावधानियां बरती जाएं। डाटा फीडिंग समय व शुद्ध रूप में हो, सभी अधिकारी समय से मतगणना केंद्र पर पहुंचे।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित आरओ/एआरओ व अन्य अधिकारियों को मतगणना हेतु अपनाए जाने वाली सावधानियां, सतर्कता व चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवीदयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण व सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …