एसपी ने अर्धसैनिक बल के साथ किया फ्लैग मार्च

 THE BLAT NEWS:

महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में होने वाले नगर निकाय निर्वाचन की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत कुलपहाड़ क्षेत्रांतर्गत अर्द्धसैनिक बल (सीआईएसएफ) व थाना पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, साथ ही नगर पंचायत कुलपहाड़ अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न अतिसंवेदनशील बूथों में भ्रमण कर निर्वाचन के दौरान सुरक्षा तंत्र विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये। 

रूट मार्च करती एसपी व जरूरी निर्देश देती एसपी।’BLAT PHOTO’

पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय निर्वाचन को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराये जाने तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों/अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने व किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अरुण दीक्षित, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ विनोद कुमार, अर्धसैनिक बल (सी.आई.एस.एफ.) के जवान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …