लायर्स एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

THE BLAT NEWS:

बिसवां नगर (सीतापुर)। लायर्स एसोसिएशन महमूदाबाद के अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से नाराज बिसवां लायर्स एसोसिएशन की ओर से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बिसवां उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि उपजिलाधिकारी महमूदाबाद के आदेश पर कोतवाली महमूदाबाद में अधिवक्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी महमूदाबाद व लेखपालों तथा कानून गो द्वारा अधिवक्ताओं के साथ तानाशाही रवैया व अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। महमूदाबाद उपजिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन अवैध रूप से राजस्व कर्मियों का साथ दे रहे हैं। जिस कारण महमूदाबाद पुलिस वकीलों के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही हैज्ञापन सौंपते अधिवक्ता। ‘BLAT PHOTO’

ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी महमूदाबाद व प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद की निंदा की गयी है एवं मांग की गयी है कि अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए एवं उपजिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक के ट्रांसफर करने की मांग भी की गयी है। ज्ञापन देने वालों में बिसवां लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकिशोर यादव एडवोकेट, महासचिव इंद्रपाल वर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम अंसारी एडवोकेट, उपाध्यक्ष अजय कुमार अवस्थी एडवोकेट, फिरोज कौसर सिद्दीकी एडवोकेट समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

सीतापुर से कांग्रेस ने काटा नकुल दुबे का टिकट

सीतापुर: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल …