THE BLAT NEWS:सुल्तानपुर ।जनपद के पांचों नगर निकायों में 162 बूथ और 59 मतदान केंद्रों पर 11 मई को मतदान होना है।नगर निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हों गई है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए शहर समेत तीन स्थल बनाए गए थे। जहां जिला अधिकारी ने रवानगी स्थल समेत मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए तैयारियों को परखा। मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के इन स्थानों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं — 
नगर पालिका, नगर पंचायत कादीपुर,दोस्तपुर, कोइरीपुर व लंभुआ में 11 मई को पड़ने वाले वोट के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। नगर पालिका परिषद के लिए पोलिंग पार्टियां शहर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार से रवाना की गई है। कादीपुर व दोस्तपुर नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां कादीपुर तहसील से रवाना की गई। लंभुआ व कोइरीपुर नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल लंभुआ में बनाया गया था। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तीन स्थलों पर टेबल लगाए गए थे।
The Blat Hindi News & Information Website