सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

THE BLAT NEWS:

बांदा । ममेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रही युवती को केन पुल पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा पति मामूली रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। उधर, अलग-अलग हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।Image result for सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत
हमीरपुर जिले के सेतपुर गांव निवासी रजनी वर्मा (30) पत्नी विजयपाल वर्मा मंगलवार को अपने पति के साथ बाइक में बैठकर ममेरी बहन की शादी में शामिल होने बरेठी चित्रकूट जा रही थी, तभी केन नदी पुल के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे रजनी बाइक से उछलकर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस समेत चालक मौके से फरार हो गया। मृतका के पति ने बताया कि रजनी अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रही थी। उधर, गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव निवासी रामबाई (55) पत्नी इंद्रपाल अपने पुत्र उमेश (30) के साथ शादी में शामिल होने के बाद बुधवार की सुबह बाइक से लौट रही थी। गांव पहुंचने से एक किलोमीटर पहले बाइक के आगे मवेशी आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर लकड़ी के ढेर से जा भिड़ी। हादसे में रामबाई की मौके पर ही मौत हो गई। उमेश और उसकी बेटी रागिनी (2) घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजलीखेड़ा निवासी राममिलन (32) पुत्र नंदू अपने साले की शादी में शामिल होने कालिंजर थाना क्षेत्र के चिल्लहा गांव से मंगलवार की दोपहर सामान खरीदकर लौट रहा था। सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय तेज रफ्तार बाइक दीवार से जा भिड़ी। इससे राममिलन के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई रामचरन ने बताया कि राममिलन राजमिस्त्री था।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …