42 डिग्री तक जाएगा पारा! पूरे नॉर्थ इंडिया के मौसम पर पड़ेगा साइक्लोन मोचा का असर

THE BLAT NEWS:

नई दिल्ली । बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान मोका तेज होता जा रहा है। इससे तटीय इलाकों में तेज हवाएं और बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आज यानी 10 मई की शाम को चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे तेज हो सकता है। इसके साथ ही चक्रवाती तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मौसम पर पर भी पडऩे वाला है।
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक, क्र ्य छ्वद्गठ्ठड्डद्वड्डठ्ठद्ब के मुताबिक, साइक्लोन की वजह से इस इलाके में एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा यानी जो नमी भरी हवाएं पिछले दिनों की बारिश से आई थीं वह वापस चली जाएंगी। इसकी वजह से हवा में ड्राइनेस बढ़ेगी जिससे दिल्ली में शुष्क गर्मी की शुरू हो जाएगी।
Image result for 42 डिग्री तक जाएगा पारा! पूरे नॉर्थ इंडिया के मौसम पर पड़ेगा साइक्लोन मोचा का असर

इसके साथ ही तापमान भी बढ़ेगा और अगले कुछ दिनों में ये बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।बता दें कि इस समय उत्तर भारत में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं यानी पश्चिम से आने वाली हवाएं जो आमतौर पर शुष्क मौसम लाती हैं, लेकिन पिछले दिनों ज्यादा बारिश होने के चलते तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और ये हीटवेव की स्थिति तक पहुंचेगा। यानी दिल्ली के तापमान में हल्के-हल्के इजाफा देखा जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, धीरे-धीरे मुडऩे और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए ये तूफान दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार कर सकता है और 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार में लैंडफॉल कर सरकता है।T

Check Also

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

THE BLAT NEWS: मेरठ। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रात में तेज आंधी …