THE BLAT NEWS:
मेरठ। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रात में तेज आंधी और बारिश से मौसम ने गर्मी से राहत दी है। बारिश के चलते दिन का तापमान 8.8 डिग्री गिर गया है। मौसम विभाग ने 48 घंटे तक तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले तीन दिन तक तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा था। बढ़ता तापमान गर्मी के चलते शहरवासियों को परेशान कर रहा था। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मई माह में तीसरी बार मौसम बिगड़ा और तेज आंधी व बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया। बुधवार को सुबह के समय भी आसमान पर काले बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई।
वहीं, मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश करीब दो मिमी दर्ज की गई। एक दिन पहले की अपेक्षा दिन के तापमान 8.8 डिग्री व रात के तापमान में 4.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि 25 मई को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कहीं कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की भी संभावना है।
बारिश से धूल गया प्रदूषण
मंगलवार आधी रात हुई बारिश के चलते प्रदूषण भी साफ हो गया है। तेजी से बढ़ते प्रदूषण पर ब्रेक लग गया है। मेरठ का एक्यूआई 150, गाजियाबाद 149, बागपत 154, मुजफ्फरनगर 110 दर्ज किया गया, जबकि जयभीमनगर 156, पल्लवपुरम 144, गंगानगर 160, दिल्ली रोड 165, बेगमपुल 185 दर्ज किया गया।