दरोगा साहब को रास्ता नहीं मिला तो गुस्से में दो युवकों को किया लहूलुहान

THE BLAT NEWS:

बलरामपुर। आपने फिल्मों में अक्सर एक डायलॉग पुलिस वालों को कहते जरूर सुना होगा कि पुलिस से बड़ा गुंडा कोई नहीं होता…ठीक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सामने आया है। जहां दो युवकों ने रास्ता नहीं दिया तो दरोगा साहब ने उन युवकों को हाथ मुक्कों से इतना पीटा कि दोनों लहूलुहान हो गए। घटना में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, दूसरे का उपचार जारी है।
दरअसल ये पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। रविवार को वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद पासवान अपने वाहन से कहीं जा रहे थे। इस दौरान श्याम चौक के पास सड़क में दो युवक खड़े थे। दोनों युवकों ने मेडिकल से दवाई खरीदी थी और उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी।

Image result for  दरोगा साहब को रास्ता नहीं मिला तो गुस्से में दो युवकों को किया लहूलुहान

इस वजह से दोनों सड़क पर खड़े थे। इतने में चौकी प्रभारी वहां से गुजर रहे थे। चौकी प्रभारी ने अपने वाहन का हॉर्न बजाया और दोनों को सड़क से हटने कहा। बाइक स्टार्ट नहीं होने के कारण दोनों हट नहीं पाए। फिर क्या था इस बात पर चौकी प्रभारी को इतना गुस्सा आया कि वाहन से उतरकर दोनों युवकों की हाथ मुक्कों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दोनों युवकों को सरेराह घुमा-घुमाकर तब तक पीटते रहे जब तक दोनों लहूलुहान न हो गए। थोड़ी देर में पुलिस के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को खींचते हुए अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि पिटाई में एक युवक की हालत गंभीर है। दूसरे का उपचार जारी है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …