THE BLAT NEWS:
रिसाली, नगर पालीक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 22 मैत्री कुंज की पार्षद रमा साहू ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने अपने हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया कि मैत्री कुंज स्थित मिट्टी परिक्षण केंद्र के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नए स्ट्रीट लाइट कार्य में फोर्कलिफ्ट जे सी बी के द्वारा जबरदस्ती 6 स्ट्रीट लाइट पोल को उखाड़ कर फेंक दिया गया है।जिसकी जानकारी थाने एवं गृह मंत्री को दी गयी है। उपत्युक्त सड़क में पूर्व भी सड़क निर्माण कार्य में विघ्ह्न डाली गयी है। जिसकी जानकारी पार्षद के द्वारा नगर निगम रिसाली आयुक्त को दूरभाष के द्वारा दी गयी थी। मैत्री कुंज मार्केट स्थित सरकारी जमीन में एवं पानी टंकी में अवैध अतिक्रमण की जानकारी भी आयुक्त को पत्र के माध्यम से दे दी गयी है। परन्तु उचित कार्यवाही नही हुई है। मैत्री कुंज क्रॉस स्ट्रीट 4 के अंत में हो रही अवैध प्लॉटिंग की जानकारी भी कलेक्टर को दी। उपयुक्त समस्याओं से हो रही दिक्कत्तों के वजह से हो रहे परेशानियों से वार्ड के लोग काफी परेशान है। जिसका शीघ्र निराकरण की माँग की गई??