THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने को जारी प्रयास के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस टीम ने दम्पति के आपसी विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया
सोमवार को कोतवाली कर्वी के विद्यानगर मोहल्ले के हरिश्चन्द्र दिनकर पुत्र माताबदल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्र में कहा कि उसकी पुत्री रंजना देवी से ससुरालीजन दहेज की मांग करते हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट व गाली-गलौज कर पति शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करता है एवं जान से मारने की धमकी देते हैं। एसपी ने पत्र निस्तारण को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को भेजा।
प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक श्रीमती रीता सिंह की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत को समझकर दूसरे पक्ष को पुलिस कार्यालय बुलाया। दोनो पक्षों को भविष्य में आपस में विवाद न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी। आपसी सुलह के बाद परिवार परामर्श केंद्र ने दोनो पक्षों को तालमेल से रहने की सलाह दी। टीम में प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक श्रीमती रीता सिंह व महिला सिपाही शिवांगी श्रीवास्तव शामिल रहीं।TH
The Blat Hindi News & Information Website