रैपिड एक्शन फोर्स एवं पुलिस टीम ने नगर में किया पैदल मार्च

THE BLAT NEWS:

दुद्धी, सोनभद्र।नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर सोमवार को दुद्धी पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स व पीएसी के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च किया। सकुशल चुनाव के लिए जिला प्रशासन की मांग पर सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स जिले को भेज दी हैउसी क्रम में दुद्धी थाने की पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पैदल गस्त करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया।  पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से बस स्टैंड से तहसील तिराहे, प्राचीन तालाब, अमवार रोड, मा काली मंदिर से होते हुए कस्बे में पैदल मार्च किया। गस्त करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। पुलिस उपाधीक्षक दद्दन प्रसाद गौड़ ने पैदल गस्त करते हुए आम जनमानस को संदेश दिया की शांति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी उपद्रवी नजर में आएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पैदल मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय, कस्बा इंचार्ज संजय  सिंह एवं रैपिड एक्शन फोर्स के तमाम जवान मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …