जनसभा स्थल का जायजा लेते विधायक व डीएम, एसपी।

THE BLAT NEWS:

बांदा । नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करके भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उनका हेलीकाप्टर पं.जेएन डिग्री कालेज में बने हेलीपैड में उतरेगा। वहां से वह कार द्वारा जनसभा स्थल जीआईसी मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, जनसभा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। लगभग आठ घंटा तक शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात प्रभावित रहेगा। प्रशासन ने वाहनों को खड़ा कराने के लिए चार पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दृष्टिगत जनपद में समय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ शहरी क्षेत्र में यातायात मार्गों का परिवर्तन किया गया है। जरैली कोठी से महाराणा प्रताप चैराहा व कालू कुआं से महाराणा प्रताप चैराहा की ओर आने वाले और कचहरी चैराहा से महाराणा प्रताप चैराहा व मवई बाईपास चैराहा से महाराणा प्रताप चैराहा की ओर आने वाले वाहन पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेंगे। बस स्टैंड से कालूकुआं एवं बाबूलाल चैराहा की तरफ आने वाले रूट पर छोटे-बड़े वाहन के गुजरने पर रोक रहेगी। महोखर बाईपास चैराहा से कालूकुआं चैराहा की तरफ आने वाले रूट पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। जनपद महोबा की तरफ से अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन को भूरागढ़ बाईपास से मवई बाईपास होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से निकाला जाएगा। जनपद फतेहपुर की तरफ से मटौंध, अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन मवई गांव के पहले से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे। जनपद हमीरपुर व चिल्ला रोड से मटौंध, अतर्रा, नरैनी, चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन मवई स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरेंगे। चित्रकूट की ओर से मटौंध, तिंदवारी की ओर जाने वाले वाहन कस्बा अतर्रा से बिसंडा रोड पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर आगे जायेंगे। नरैनी से अतर्रा, मटौंध, तिंदवारी, बबेरू की ओर जाने वाले वाहन कस्बा तरफ से बिसंडा रोड पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर निकाले जाएंगे।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …