THE BLAT NEWS:
रायबरेली।स्थानीय निकाय चुनाव की 13 मई को होने वाली मतगणना को लेकर आम जनमानस ही नहीं नेताओं को भी धांधली का भय सता रहा है। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है , जिसमे मतगणना के दौरान गड़बड़ी की संभावना जताते हुए गणना प्रक्रिया को सुचिता पूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की मांग की गई है ।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर की नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार शतुघ्नलाल सोनकर को भरपूर समर्थन मिला है। जिसके बाद भाजपा के नेता सरेआम यह कहते हुए घूम रहे हैं कि जनता ने भले वोट किसी को भी दिया हो ,किंतु जीत का प्रमाण पत्र भाजपा उम्मीदवार को ही मिलेगा। कांग्रेसी उम्मीदवार द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के नेता यह भी कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य में सरकार हमारी है। सारे अधिकारी व कर्मचारी वही करेंगे जो हम लोग चाहेंगे। इसलिए जीत किसी की भी हो, जीत की घोषणा भाजपा उम्मीदवार की ही की जाएगी।ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल , पूर्व विधान सभा उम्मीदवार अतुल सिंह , निर्मल शुक्ल , डीएन पाठक और कांग्रेस के नगर पालिका उम्मीदवार शत्रुघ्न लाल सोनकर आदि शामिल थे।
The Blat Hindi News & Information Website
