THE BLAT NEWS:
मिश्रित (सीतापुर)। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित वारंटियों के बिरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा ने पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कनौजिया, का. इबरान अली के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर ग्राम कालिकापुरवा निवासी वारंटी लवलेश पुत्र कल्लू को गांव के बाहर से गिरिफ्तार कर आवस्यक कार्यवाही की है।