THE BLAT NEWS:
कुशीनगर, जनपद के हाटा कोतवाली पुलिस द्वारा 02 अदद पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जाए जा रहे 14 राशि गोवंश बरामद कर 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 8 मई दिन सोमवार को हाटा कोतवाली पुलिस द्वारा बाघनाथ चौराहा एनएच 28 के पास से 02 अदद पिकप वाहन (वाहन नं0 क्रमशः UP 57 B 6876 व BR 28 GA 4856) से तस्करी कर वध हेतु ले जाए जा रहे 14 राशि गोवंश बरामद कर मौके से 03 अभियुक्त मंजूर नट पुत्र सदीक नट साकिन मचवा थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार, वेद प्रकाश सिंह पुत्र दरोगा सिंह साकिन दवनहा थाना सेवरही, पप्पू यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव साकिन हरपुर नटवा जंगल पारस टोला थाना गुल्हरिया जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकामी थाने पर मु0अ0सं0 269/2023 धारा 3/5एबी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 307 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह, उ0नि0 महेन्द्र प्रताप चौधरी, उ0नि0 मृत्युंजय वर्मा, हे0का0 सत्य नरायन राय, का0 सचिन यादव, का0 विपिन पाण्डेय, का0 सुनील यादव, हे0का0 नरेन्द्र यादव, का0 प्रविन्द कुमार, का0 अजीत कुमार, का0 धर्मेन्द्र सिंह यादव आदि शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website