मीरजापुर एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है :मुख्यमंत्री

THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपचुनाव की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शेव सिटी शेव विलेज की पहचान प्रदेश बना रहा है और मिर्जापुर में वाटर वे ज़ेटी बनने को तैयार है। बिना नाम लिए सपा गवर्नमेंट पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को तमंचा हाथ में पकड़ा रही थी और भाजपा सरकार टेबलेट बांट रही है। लालगंज बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने मिलिट्री ग्राउंड में चुनावी सभा को  संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि वैश्वीकरण के संकट के दौर में दौरान प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार ने संकट से उबारने का काम किया है और दुनिया प्रधानमंत्री को संकटमोचक के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की सरकार एक्सप्रेस-वे बनाने की सर्वाधिक रिकॉर्ड कायम कर रही है और हाईवे रेलवे मेट्रो एयरपोर्ट एम्स मेडिकल कॉलेज गरीब कल्याण योजना देकर विकास का स्वरूप बदल दिया जिसका सीधे लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ गरीबों को शौचालय, 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन, चार करोड़ फ्री बिजली कनेक्शन, 33 करोड़ जन धन अकाउंट, 50 लाख करोड़ गरीबों को स्वास्थ्य बीमा योजना देने का काम करके एक बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ विंध्याचल कारीडोर के बारे में बताया कि यह बड़ा बदलाव विकास का आधार बन रही है। इसी के साथ उन्होंने अयोध्या राम श्री राम मंदिर का भी उल्लेख किया।
2025 से पहले टीबी मुक्त हो जाएगा उत्तर प्रदेश, CM ने कहा : सामूहिक ...
उन्होंने कहा मिर्जापुर एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है यहां वर्ल्ड क्लास की यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की योजना प्रदेश में  चल चुकी है। बताया कि सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। पेयजल संकट के बारे में कहा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने किसानों को रिझाते हुए कहा कि स्वच्छ सब्जी उत्पादन जड़ी बूटियों का उत्पादन विंध्याचल जेटी से एक व्यापार तय होगा। गरीबों को बताया कि उन्हें होली और दीपावली पर फ्री सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा, ऐसी योजना चल रही है। सपा सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोक विकास में पहले बाधा पहुंचाते थे, युवाओं के हाथ में तमंचा थमाते थे।  अब वर्तमान भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं को टैबलेट हाथ में दे रही है। सपा बसपा को अवसरवादी पार्टी बताया। सांसद वह केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जिले के विकास के लिए प्रदेश सरकार नया परिवर्तन ला रही है। जिसका प्रतिफल मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के रूप में सामने आ रहा है। मंचासीन वक्ताओं में प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, विधायक डॉ विनोद बिंद, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल आदि रहे।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …