THE BLAT NEWS;
कौशाम्बी। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की उपस्थिति में एन0आई0सी0 में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया।
ज्ञात हो कि जनपद में 192 टेबलों पर सभी नगर निकायों की मतगणना की जायेंगी। नगर पालिका मंझनपुर के अध्यक्ष पद की मतगणना 14 टेबल एवं सदस्य पद की मतगणना 14 टेबल पर की जायेंगी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद भरवारी के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 14-14 टेबल पर की जायेंगी। नगर पंचायत चायल के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 05-05 टेबल, नगर पंचायत सराय अकिल के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल, नगर पंचायत चरवा के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 09-09 टेबल, नगर पंचायत करारी के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल, नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल, नगर पंचायत अझुवा के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 07-07 टेबल, नगर पंचायत सिराथू के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 07-07 टेबल तथा नगर पंचायत दारानगर-कड़ाधाम के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना 10-10 टेबल पर की जायेंगी। मतगणना में कुल 1170 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। मतगणना कार्मिकों को दिनांक 10 मई 2023 को नवीन मण्डी समिति, ओसा में 02 पालियों-प्रथम पाली-पूर्वान्ह 10 बजे से 12 तक तथा द्वितीय पाली 02 बजे से 04 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेंगा।