शादी वाले गांव में एक साथ जली तीन चिताएं

THE BLAT NEWS:

उरई। शादी वाले गांव मे कुलदीप की मौत को लेकर मासूम बच्चे तथा पत्नी का तो रो-रोकर बुरा हाल तो है ही साथ ही गांव मे भी लोगों की जुवां पर कुलदीप की मौत का जिक्र सुनाई दे रहा है। सभी लोग सिर्फ एक ही बात कह रहे है कि कुलदीप के घर को चलाने वाला दीपक बुझ जाने के कारण अब घर कैसे चलेगा। बच्चे भी पापा कहते हुये कुलदीप को पुकार रहे है। कुलदीप की मौत ने सभी गांव के लोगों को झकझोंर दिया है।

Image result for शादी वाले गांव में एक साथ जली तीन चिताएं

कुलदीप के दोनों बच्चे बार-बार अपने पापा को बुला रहे हैं। वे बोल रहे हैं, पापा ने बाजार ले जाने के लिए बोला था, लेकिन अभी तक वापस नहीं आए। मम्मी भी रो रही हैं। हमें पापा के बारे में कोई कुछ बता ही नहीं रहा है। बस सब यही बोल रहे हैं कि पापा अब नहीं आएंगे। वहीं कुलदीप की पत्नी पति के फोटो को सीने से लगाकर रो रही हैं। वह कह रही हैं, भगवान ने कैसा दिन दिखा दिया। अब मैं किसके सहारे जिंदगी काटूंगी? मेरे बच्चे क्या करेंगे? इस बार वो लड़की का नाम स्कूल में लिखवाने वाले थे। अब कौन मेरी बेटी को स्कूल भेजेगा? अब हम लोग क्या करेंगे? वहीं कुलदीप के पिता घर का सहारा जाने के बाद से बेसुध हैं। यह कहानी है उस कुलदीप के घर की, जिसकी जालौन में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह घर का अकेला सहारा था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।THE

Check Also

अखिलेश यादव ने श्यामलाल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया, जानें कौन हैं श्यामलाल

लखनऊ/कानपुर,संवाददाता। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …