THE BLAT NEWS;
जबलपुर। एक पेड़ की जान बचापने के एिल पुलिस से मदद मांगी गई है। इस पेड़ के तने से तख्ती भी लगी हुर्ठ है, जिस पर लिखा है- मेरी जान बचाओ। हय मामला धनवंती नगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी जसुजा सिटी फेज-दो का है। हेमंत तिवारी और जितेंद्र तिवारी दोनों पड़ोसी हैं। हेमंत ने दस साल पहले घर के पास कनेर का पौधा लगाया था। पौध वृक्ष बन गया तो जितेंद्र ने उसकी फूल, पत्ती सड़क पर गिरने और कचरा फैलने पर पेड़ को काटने की धमकी दी। हेमंत ने पेड़ की जान बचाने के लिए थाने में शिकायत कर दी। चौकी प्रभारी एसआई सतीश झारिया ने बताया कि एक शिकायत आई है, जिसें एक वृक्ष को बचाने की गुहार लगार्ठ गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जितेंद्र तिवारी और उनके परिजनों को पर्यावरण का हवाला देकर समझाया। अब मामला शांत हो गया है।
राजधानी भोपाल के साकेत नगर में सड़क किनारे लगे नीम, बबूल सहित अन्य प्रजातियों के 40 से ज्यादा पेड़ों को मेट्रो कंपनी के अधिकरियों ने कटवा दिया था। रविावर को स्थानीय लोगों ने इसका अनोखे ढंग से विरोध किया। सुबह करीब 11:00 बजे एन्वॉयरमेंट एक्टीविस्ट एवं समाजसेवी उमाशंकर तिवारी सहित अन्य लोग पेड़ों के ठूठ के पास एकत्रित हुए। इस दौरान फूल-माला चढ़ाकर पेड़ों को श्रद्धांजलि दी गई। दरअसल, मेट्रो रूट पर सड़क किनारे लगे इन पेड़ों की टहनियां काम में लगे वाहनों से टकराती थीं। इन पेड़ों की छंटाई की जाना थी, लेकिन मेट्रो कंपनी के अधिकारियेां ने पेड़ों को ही कटवा दिया। तिवारी ने बताया कि सरकार से मांग है कि जिस भी अधिकारी ने पेड़ों को कटवाया है, उासके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विकास के नाम पर विनाश स्वीकार नहीं है।