कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल के पास रविवार देर रात हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार चिलौली गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। रूरा थाना क्षेत्र के चिलौली गांव का रहने वाला सुनील कुमार (35) रविवार को रिश्तेदारी में गया था।
देर रात वह बाइक से वापस अपने गांव आ रहा था। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बारा टोल के पास हाई- वे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर उसको गंभीर हालत मेंं जिला अस्पताल भेजा, वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डा. निशांत पाठक ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही उसके परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी अपर्णा बदहवास हो गई, जबकि उसकी मां सिया दुलारी व परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।
अकबरपुर कोतवाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
The Blat Hindi News & Information Website