प्रतिस्पर्धा से ही प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है डॉ अशोक मलिक

THE BLAT NEWS:

सहारनपुर। लेबर कॉलोनी स्थित बी डी एम पब्लिक स्कूल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड में एक विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक व बी  डी  एम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा मलिक और जावेद सर ने प्रतिभाओं को मेडल एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गय कक्षा 12जीमें कनिका सेन 78,40: और अजहर मलिक में 76ः निशा सिंह ने 75ःअंशिका सैनी ज्योति सैनी75ः
कक्षा 10जी मेंखुशी 83ःरीतू सैनी 82ः  निशांत ने 82ः अब्दुल हसीब  79ःऔर विशाल सैनी  75ः आदि प्रतिभाओं को सम्मानित किया
इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की प्रतिस्पर्धा से ही प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है किसी भी क्षेत्र में जब तक प्रतिस्पर्धा नहीं होगी तब तक हम कामयाबी हासिल नहीं कर सकते और हम बुलंदिया नहीं छू सकते तभी हम अपने देश को विकासशील देशों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होने का सपना साकार कर सकते हैं
श्री मलिक ने कहा कि हर अभिभावक और एक मां की इच्छा होती है कि मेरा बेटा कामयाब होकर हमारा नाम रोशन करेगा अपने गांव शहर देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ हमारी गरीबी दूर करेगा और हमारा बुढ़ापे का सहारा बनेगा यही सपना हर मां देखती है और जिस व्यक्ति ने मां के सपनों को साकार करने का ठान लेता है वह सर्वदा सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करता है
इस अवसर पर अनमोल सैनी सोहेल सैफी रमेश विनय हिमांशु अंशिका मलिक हरिओम अंकित अमन वंश लक्ष्य मलिक रिया राधिका अन्नू यश वंशिका अंशिका नेहा सजना आदित्य शिवम हार्दिक आदि उपस्थित रहे अंत में आए अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य सुषमा मलिक ने आभार व्यक्त किया।

Check Also

पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, लोगों ने भी सराहा

Sultanpur: सुल्तानपुर जनपद में बीते 10 अप्रैल को यात्री अंकित जायसवाल से पुलिस को एक …