THE BLAT NEWS;
कुशीनगर। असम के चौराईदेव जिले से चारधाम की यात्रा पर निकले तीन साइकिल सवार युवक यात्रा के आज 16 वें दिन पटहेरवा चौराहे पर पहुंचे। जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

असम के चौराइदेव जिले से 23 वर्षीय अक्षय शर्मा, 24 वर्षीय संजीव दास और रूप ज्योति भूई प्रधानमंत्री के फिट इंडिया, वृक्ष बचाओ, वृक्ष लगाओ नारे से प्रभावित होकर साइकिल से तीन हजार किलोमीटर की चारधाम यात्रा पर निकले हैं। वे यात्रा के 16वें दिन बिहार के रास्ते एनएच-28 स्थित पटहेरवा पहुंचे। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। युवकों ने बताया कि रास्ते में उन्हें लोगों की तरफ से सम्मान और सहयोग मिल रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया को आम लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की आस्था ने इस यात्रा के लिए प्रेरित किया है। प्रतिदिन 100 से 150 किलोमीटर तक यात्रा करते हैं। एक महीने में केदारनाथ धाम पहुंचने का लक्ष्य बनाया गया है। चारधाम दर्शन के बाद साइकिल से ही घर लौटेंगे। तीनों युवक पढ़ाई के साथ शौकिया यूट्यूबर का कार्य करते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website