THE BLAT NEWS;
सीतापुर। समाज के हित में हमेशारत रहने वाली संस्था अग्रवाल सभा के तत्वाधान में शहर के अग्रसेन अतिथि भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से स्त्री रोगों व हड्डी जोड़ों के रोगों का परीक्षण व वीपी, शुगर, किडनी व लीवर की जांचे व परामर्श दिया गया। लखनऊ से पधारी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वैशाली जैन ने 100 से अधिक महिलाओं को स्त्री रोगों से संबंधित परामर्श व जागरूक किया। वहीं डॉ मनीष व डॉ पियूष बाजपेयी ने 150 से अधिक नागरिकों को हड्डी व जोड़ों के दर्द संबंधी परामर्श दिया। शिविर के समापन पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय बंसल, महामंत्री आकाश बजरंगी, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, संदीप भरतिया, अरविन्द जिंदल, डॉ प्रवीण गुप्ता, संरक्षक राजाराम जिंदल, मंत्री हिमांशु अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल आदि ने चिकित्सीय टीम को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया।