THE BLAT NEWS:
बस्ती। नगर पंचायत हरैया भाजपा के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक के नेतृत्व में किया जा रहा जनसंपर्क रविवार को भी जारी रहा। भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने टोली बनाकर मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता और सभी सभासदों को विजई बनाने का आह्वान किया। विधायक अजय सिंह द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में जनसंपर्क करके सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं जैसे आवास, शौचालय, किसान सम्मान योजना, गैस, राशन, इत्यादि योजनाएं लाई हैं किसी लाभार्थी को इसके लिए भटकना नहीं पड़ रहा है और सभी पात्र लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।उन्होंने कहा की नगर पंचायत कि यदि मूलभूत सुविधाओं पर गौर करें तो इन 15 सालों में कुछ ऐसा नहीं हुआ है कि जो दिखाई दे। सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी आदि जरूरी सुविधाएं बदहाल हैं उन्हें सही करने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि नगर पंचायत हर्रैया का समग्र विकास हो इसके लिये भाजपा की जीत आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर नगर पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी। नगर पंचायत में मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो विकास की गति को और तेज किया जायेगा।इस दौरान प्रत्यूष विक्रम सिंह, अनुज गुप्ता, भरत सिंह, प्रदीप सिंह, अतुल तिवारी, अर्जुन सिंह, अमरनाथ, अखिलेश, सौरभ सहित बड़ी संख्या में कार्यकता और समर्थक मौजूद रहे।