THE BLAT NEWS:
लालगंज(मीरजापुर); बापू उरौध इंटर कॉलेज के सामने मिलिट्री ग्राउंड में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा की सुरक्षा के लिए वाराणसी जोन के एडीजी, आईजी सहित आला अफसरों ने निरीक्षण किया। सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार कर जिले सहित जोन के बाहर से पुलिस को बुलाया गया है। जनसभा स्थल के आसपास 700 से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। रविवार को वाराणसी जोन के एडीजी रामकुमार, मंडलायुक्त मुथुकुमार स्वामी ,डीआईजी आरके सिंह सहित आला अफसर ने डीएम दिव्या मित्तल व एसपी संतोष कुमार मिश्र के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।डीएम दिव्या मित्तल के साथ एडीजी रामकुमार ने बस्तरा पांडेय गांव में स्थित एक मैरिज हाल में सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री के सुरक्षा के मद्देनजर 3 एडिशनल एसपी, 10 सीओ, 26 इंस्पेक्टर, 93 सब इंस्पेक्टर, 6 महिला तथा 610 हेड कांस्टेबल की डियूटी लगाई गई है। इस अवसर पर बैठक में एडीजी जोन के पीआरओ आशीष कुमार सिंह, एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम भरत लाल सरोज, सीओ दीक्षंत राज, लालगंज की महिला प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website