सीओ चायल ने गोष्ठी कर दिया निर्देश

THE BLAT NEWS:

कौशाम्बी। सीओ चायल  योगेंद्र कृष्ण नारायण  ने रविवार को चायल सर्किल के सभी थानाध्यक्षो तथा चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर निरोधात्मक कार्यवाही, विवेचनाओं के गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) के तहत जब्तीकरण, माफियाओं और अवैध खनन के संबंध में की गई कार्यवाही के सम्बंध में समीक्षा किया।
सीओ ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों से अवगत कराया। गोष्ठी में सीओ ने सभी प्रभारियों को रात्रि चेकिंग को प्रभावी बनाए रखने तथा, चोरी नकबजनी के सफल अनावरण, अवैध टैक्सी स्टैंड और मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों, अवैध व ज़हरीली शराब के विरुद्ध अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर एसओ सरायअकिल निरीक्षक विनीत सिंह,पिपरी कोतवाल श्रवण सिंह सहित समस्त थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …