नाइजीरिया में सुरक्षा बलों के अभियान में 40 आतंकवादी ढेर

THE BLAT NEWS:

लागोस । नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में सरकारी सुरक्षा बलों के अभियानों में कम से कम 40 चरमपंथी आतंकवादी मारे गये हैं।सेना के प्रवक्ता मूसा दानमादामी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में सुरक्षा बलों के अभियान में 40 आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने अशांत क्षेत्र से 131 अपहृत लोगों को छुड़ाया भी है।Image result for नाइजीरिया में सुरक्षा बलों के अभियान में 40 आतंकवादी ढेर

प्रवक्ता ने बताया कि चरमपंथी समूह बोको हराम के 510 सदस्यों और उनके परिवारों ने विभिन्न स्थानों पर सरकारी सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें 54 वयस्क पुरुष, 164 वयस्क महिलाएं और 292 बच्चे शामिल हैं।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …