पुराने वाहनों की नंबर प्लेट हो सकती है डीलरों के हवाले  

THE BLAT NEWS:

ग्वालियर। प्रदेश के 50 लाख पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की जिम्मेदारी वाहन डीलर कोमिल सकती है। परिवहन विभाग ने अपील के पहले सप्ताह में इसका दोबारा पस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर शासन की हरी झंडी मिलने का इंतजार है।Image result for पुराने वाहनों की नंबर प्लेट हो सकती है डीलरों के हवाले  

शासन की मुहर लगने के बाद लोग अपने वाहनेां पर डीलर के यहां प्लेट लगवा सकेंगे। विभग का तर्क है कि केंद्र सरकार के छह दिसम्बर 2018 के आदेश के आधार पर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा में पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की व्यवस्था डीलर के माध्यम से की गई है। परिवहन विभाग ने अक्टूबर 2014 में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने वाली कंपनी लिंक उत्सव का तेवर रद्द कर दिया था। उसके बाद प्रदेश में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना बंद हो गई है। प्रदेश में अक्टूबर 2014 से एक अप्रैल 2019 के बीच के 50 लाख वाहन ऐसे हैं, जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नंबर नहीं है। इन वाहनों पर बाजार से साधारण प्लेट खरीदकर लगवाई है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …