THE BLAT NEWS:
इंदौर,पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अपनी लाइनों के नाम पर क्षमता के आधार पर वन्य प्राणियों के नाम पर रखा है इस अनूठे नाम को उनका आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। घरों में टीवी, फ्रिज, पंखे, पानी की मोटर, मिक्सर, बल्ब आदि गिलहरी, भालू, चीते आदि के नाम पर लाइनों के नाम रखे गए हैं। दरअसल बिजली कंपनी की क्षमता के आधार पर तारों के नाम जीवों के आधार पर रखती है। वर्तमान में गिलहरी, नेवला, खरगोश, भालू, कुत्ता, चीता, जेब्रा, मच्छर आदि नामों के कंडक्टर चलन में हैं।

बिजली कंपनी के टेक्निकल एक्सपर्ट के मुताबिक एक किमी बिजली कंडक्टर पर जहां गिलहरी यानी स्क्वायर कंडक्टर का वजन 85 किलो के करीब होता है, वहीं सबसे भारी कंडक्टर जेब्रा यानी पट्टेदार घोड़े का होता है, यह करीब 1600 किलो होता है। खास बात यह है कि इंदौर को मेट्रो की ट्रायल के लिए बिजली कंपनी ने जिस पैंथर लाइन को चार्ज किया है, वह 33 हजार वोटल् करंट देगी।
The Blat Hindi News & Information Website