बिजली कंपनी ने वन्य प्राणियों के नाम पर रखे लाइनों के नाम

THE BLAT NEWS:

इंदौर,पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने अपनी लाइनों के नाम पर क्षमता के आधार पर वन्य प्राणियों के नाम पर रखा है इस अनूठे नाम को उनका आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। घरों में टीवी, फ्रिज, पंखे, पानी की मोटर, मिक्सर, बल्ब आदि गिलहरी, भालू, चीते आदि के नाम पर लाइनों के नाम रखे गए हैं। दरअसल बिजली कंपनी की क्षमता के आधार पर तारों के नाम जीवों के आधार पर रखती है। वर्तमान में गिलहरी, नेवला, खरगोश, भालू, कुत्ता, चीता, जेब्रा, मच्छर आदि नामों के कंडक्टर चलन में हैं।

UP gets plenty of electricity in the new year 5321 MW additional ...Image result for बिजली कंपनी ने वन्य प्राणियों के नाम पर रखे लाइनों के नामबिजली कंपनी के टेक्निकल एक्सपर्ट के मुताबिक एक किमी बिजली कंडक्टर पर जहां गिलहरी यानी स्क्वायर कंडक्टर का वजन 85 किलो के करीब होता है, वहीं सबसे भारी कंडक्टर जेब्रा यानी पट्टेदार घोड़े का होता है, यह करीब 1600 किलो होता है। खास बात यह है कि इंदौर को मेट्रो की ट्रायल के लिए बिजली कंपनी ने जिस पैंथर लाइन को चार्ज किया है, वह 33 हजार वोटल् करंट देगी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …