THE BLAT NEWS:
रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआ शराब का अवैध निर्माण कर रहे चार भट्टियों को तोड़ दिया है। वहीं मौके पर 30 बोरा महुआ पास को भी नष्ट किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चक्रधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रेगड़ा के जंगल नदी किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से शराब भ_ियों पर महुआ शराब तैयार करते हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल आरक्षक अभय यादव, चुडामणी गुप्ता और चंद्र कुमार बंजारे के साथ ग्राम रेगड़ा पहुंचे । जहां पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर दबिश दिया गया। यहां मौके कोई नहीं मिला बल्कि यहां नदी किनारे बनाये गये 4 अवैध महुआ शराब भ_ियों को तोड़कर मौके पर रखे हुये करीब 30 बोरा महुआ पास का नष्टीकरण कर शराब बनाने के पात्र को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website